वाशिंगटन:
विमान में यात्रियों के लंबे समय तक फंसे रहने को लेकर अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) पर डेढ़ लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है।
परिवहन विभाग के नए उपभोक्ता संरक्षण नियमों के अगस्त, 2011 में लागू होने के बाद से यह पहला मामला है, जब नियमों के उल्लंघन को लेकर किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर जुर्माना लगाया गया है। इस नए नियम के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सवार यात्रियों को रनवे पर केवल चार घंटे तक ही बैठाकर रखा जा सकता है।
परिवहन विभाग ने बताया कि पीआईए की उड़ान संख्या 711 इंग्लैंड के मैनचेस्टर हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर जा रही थी। इसे 29 अक्टूबर, 2011 को जेएफके हवाई अड्डे पर पहुंचना था, लेकिन जेएफके के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम उपकरण में खराबी के कारण उड़ान को वाशिंगटन के डुलेस हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
डुलेस हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान चार घंटे और 47 मिनट तक टरमेक पर खड़ा रहा। अमेरिकी परिवहन मंत्री रे लाहूड ने कहा, उड़ान के दौरान यात्री सम्मानीय व्यवहार के हकदार होते हैं और डीओटी के नियम यह सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए हैं कि यात्रियों को यह सम्मान मिले।
परिवहन विभाग के नए उपभोक्ता संरक्षण नियमों के अगस्त, 2011 में लागू होने के बाद से यह पहला मामला है, जब नियमों के उल्लंघन को लेकर किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर जुर्माना लगाया गया है। इस नए नियम के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में सवार यात्रियों को रनवे पर केवल चार घंटे तक ही बैठाकर रखा जा सकता है।
परिवहन विभाग ने बताया कि पीआईए की उड़ान संख्या 711 इंग्लैंड के मैनचेस्टर हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर जा रही थी। इसे 29 अक्टूबर, 2011 को जेएफके हवाई अड्डे पर पहुंचना था, लेकिन जेएफके के इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम उपकरण में खराबी के कारण उड़ान को वाशिंगटन के डुलेस हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।
डुलेस हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान चार घंटे और 47 मिनट तक टरमेक पर खड़ा रहा। अमेरिकी परिवहन मंत्री रे लाहूड ने कहा, उड़ान के दौरान यात्री सम्मानीय व्यवहार के हकदार होते हैं और डीओटी के नियम यह सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए हैं कि यात्रियों को यह सम्मान मिले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं