विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2012

अब अमेरिकी सैनिकों के थैलों में होगा छोटा ड्रोन...

अमेरिकी सुरक्षा बल अब बेहद छोटे ड्रोन की तैनाती की तैयारी कर रहे हैं, जो सैनिकों के थले में ही फिट हो जाएगा। इन ड्रोन का वजन छह पाउंड से भी कम होगा, लेकिन इनमें विस्फोटक फिट होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अमेरिकी सुरक्षा बल अब बेहद छोटे ड्रोन की तैनाती की तैयारी कर रहे हैं, जो सैनिकों के थले में ही फिट हो जाएगा। इन ड्रोन का वजन छह पाउंड से भी कम होगा, लेकिन इनमें विस्फोटक फिट होगा और ये अपने निशाने पर अचूक वार कर सकेंगे।

पेंटागन ने इन ड्रोन विमानों की तैनाती की इजाजत दी है। इस छोटे ड्रोन को ‘स्विचब्लेड’ नाम दिया गया है। समाचार पत्र ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और दूसरे युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हमलों के दौरान जानमाल के भारी नुकसान के कारण पेंटागन स्विचब्लेड की तैनाती को प्राथिमिकता देता रहा है।

पेंटागन की कोशिश यह है कि इन छोटे ड्रोन के जरिए जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकेगा। इसी मकसद से इन विमानों की तैनाती करने की तैयारी की जा रही है। करीब एक दर्जन स्विचब्लेड का परीक्षण पिछले साल अफगानिस्तान में किया गया था। अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यहां की सेना 10 करोड़ डॉलर मूल्य स्विचब्लेड खरीदने पर विचार कर रही है। वायुसेना और मरीन कॉर्प ने भी इसकी तकनीकी में दिलचस्पी दिखाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्रोन, अमेरिकी सैनिक, Drone, US Army, ड्रोन विमान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com