विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2012

सीरिया ने बनाई नई सरकार, महत्वपूर्ण मंत्रियों के पद अपरिवर्तित

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने नई सरकार के गठन संबंधी शासनादेश जारी किया जिसकी अगुवाई उनके एक महत्वपूर्ण वफादार करेंगे। लेकिन विदेश, रक्षा एवं गृहमंत्रियों के विभाग नहीं बदले गए हैं।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब इस बात की आशंका तेज हो रही है कि संघर्ष से क्षेत्रीय तनाव बढ़ रहा है। सीरियाई बल द्वारा तुर्की विमान को मारे जाने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल ने कहा कि उनका देश सीरिया के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा।

सीरिया की नई सरकार की अगुवाई रियाद फरीद हिजाब कर रहे हैं जो पूर्व कृषि मंत्री तथा सत्तारूढ़ बाथ पार्टी के वफादार सदस्य हैं।

सालभर से भी अधिक समय से देश में चल रहे भीषण आंदोलन के बीच असद ने राजनीतिक सुधार का वादा किया था। सात मई के संसदीय चुनाव के बाद उन्होंने ज्यादा समग्र सरकार बनाने का वादा किया था जिसमें अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे।
लेकिन हिजाब की नियुक्ति तथा महत्वपूर्ण पदों में अपरिवर्तित रखने के फैसले से उस वादे पर सवाल उठने लगे हैं।

विपक्ष ने यह कहते हुए संसदीय चुनाव का बहिष्कार किया कि यह सत्ता पर असद की पकड़ मजबूत करने के लिए डिजायन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, Syria, महत्वपूर्ण मंत्री, बेरूत