
प्रतीकात्मक तस्वीर
बगदाद:
इराकी सुरक्षा बलों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने युद्धग्रस्त मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों से लड़ने के लिए एक नया मोर्चा खोला है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के 9वीं डिविजन के जवान और पुलिस रैपिड रिस्पांस फोर्स उत्तर से अब मुशरिफा, कनीसा और हरमत जिलों की तरफ बढ़ रहे हैं.
वे उन सैनिकों में शामिल हो जाएंगे जो दक्षिण की तरफ से ओल्ड सिटी की तरफ बढ़ रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल ओथमान अल-घनमी ने रविवार को एक इराकी दैनिक से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ओल्ड सिटी में आतंकियों के हिंसक विरोध के बावजूद पश्चिम में लड़ाई 'अधिकतम तीन हफ्तों में पूरी हो जाएगी.'
सैनिकों ने इराक में आईएस के कब्जे वाले मोसुल पर नियंत्रण के लिए अक्टूबर में आक्रमण शुरू किया था. इसका अमेरिकी अगुवाई वाले गठबंधन ने हवाई हमलों व सैन्य सलाहकारों के जरिए समर्थन किया. वे मोसुल के पूर्वी आधे भाग पर पूरा नियंत्रण करने में जनवरी में कामयाब रहे और फरवरी में पश्चिम पर हमला कर दिया.
इराकी अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान की शुरुआत से 580,000 नागरिक विस्थापित हुए हैं. इसमें से 419,000 पश्चिमी मोसुल से हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वे उन सैनिकों में शामिल हो जाएंगे जो दक्षिण की तरफ से ओल्ड सिटी की तरफ बढ़ रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल ओथमान अल-घनमी ने रविवार को एक इराकी दैनिक से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ओल्ड सिटी में आतंकियों के हिंसक विरोध के बावजूद पश्चिम में लड़ाई 'अधिकतम तीन हफ्तों में पूरी हो जाएगी.'
सैनिकों ने इराक में आईएस के कब्जे वाले मोसुल पर नियंत्रण के लिए अक्टूबर में आक्रमण शुरू किया था. इसका अमेरिकी अगुवाई वाले गठबंधन ने हवाई हमलों व सैन्य सलाहकारों के जरिए समर्थन किया. वे मोसुल के पूर्वी आधे भाग पर पूरा नियंत्रण करने में जनवरी में कामयाब रहे और फरवरी में पश्चिम पर हमला कर दिया.
इराकी अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान की शुरुआत से 580,000 नागरिक विस्थापित हुए हैं. इसमें से 419,000 पश्चिमी मोसुल से हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)