विज्ञापन
This Article is From May 27, 2017

एवरेस्ट की चोटी 21वीं बार फतह कर नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड बनाया

47 वर्षीय कामी रीता शेरपा दुनिया की सबसे उंची, 8,848 मीटर की चोटी पर सुबह सवा आठ बजे पहुंचे.

एवरेस्ट की चोटी 21वीं बार फतह कर नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड बनाया
काठमांडू: नेपाल के एक शेरपा ने माउंट एवरेस्ट को 21वीं बार फतह कर शनिवार को इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वह तीसरे पर्वतारोही हैं. 47 वर्षीय कामी रीता शेरपा दुनिया की सबसे उंची, 8,848 मीटर की चोटी पर सुबह सवा आठ बजे पहुंचे. शंगरी-ला नेपाल ट्रेक के प्रबंध निदेशक जिबान घिमिरे ने बताया कि कामी रीता एल्पाइन एस्सेंट्स एवरेस्ट एक्सपीडिशन का हिस्सा थे.

नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे व्यक्ति हैं. उनसे पहले एपा शेरपा और फुरबा ताशी शेरपा रिकॉर्ड 21 बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे. इस मौसम में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी तक पहुंचने का सपना लेकर गए दस लोग मौत के मुंह में समा गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: