काठमांडू:
नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार सुबह हुए विमान हादसे की एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नजदीक हुई इस दुर्घटना में उसने यात्रियों रोने और चीखने की आवाजें सुनी थीं।
एक वेबसाइट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी तुलसा पोखरल का घर दुर्घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर है। तुलसा ने बताया कि उन्होंने काले धुएं से घिरे विमान को मनोहर नदी के नजदीक एक खुली जगह पर उतरते देखा। उन्होंने कहा, तब मैंने सुना कि विमान के अंदर मौजूद लोग रो और चीख रहे थे।
तुलसा ने बताया, मैंने पहले पुलिस व अन्य स्थानीय लोगों को इस संबंध में सूचित किया। जब मैं वापस आई तो वहां खामोशी छा गई थी। हमने देखा कि विमान जल रहा था और वे सब मर गए थे।
सीता एयर एयरलाइन का डोर्नियर एयक्राफ्ट 9एन-एएचए सुबह 6.10 बजे काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 19 लोग मारे गए।
एक वेबसाइट के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी तुलसा पोखरल का घर दुर्घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर है। तुलसा ने बताया कि उन्होंने काले धुएं से घिरे विमान को मनोहर नदी के नजदीक एक खुली जगह पर उतरते देखा। उन्होंने कहा, तब मैंने सुना कि विमान के अंदर मौजूद लोग रो और चीख रहे थे।
तुलसा ने बताया, मैंने पहले पुलिस व अन्य स्थानीय लोगों को इस संबंध में सूचित किया। जब मैं वापस आई तो वहां खामोशी छा गई थी। हमने देखा कि विमान जल रहा था और वे सब मर गए थे।
सीता एयर एयरलाइन का डोर्नियर एयक्राफ्ट 9एन-एएचए सुबह 6.10 बजे काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 19 लोग मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विमान हादसा, प्लेन क्रैश, नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, काठमांडू, लुकला, Nepal Plane Crash, Sita Air, Kathmandu, Lukla, Manohara River, Nepal