विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2011

नेपाल में विमान हादसा, 10 भारतीयों समेत 19 मरे

काठमांडू: यात्रियों को पहाड़ भ्रमण कराकर लौट रहा एक छोटा विमान काठमांडू के समीप ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 10 भारतीयों समेत सभी 19 लोगों की मौत हो गई। नेपाल के नागरिक विमानन प्राधिकरण के मुताबिक, सुबह स्थानीय समायुनासार साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त बीच एयरक्राफ्ट (बीएचए 103) निजी कंपनी बुद्धा एयरलाइन का है। अधिकारियों ने बताया कि 10 भारतीयों समेत विमान में सवार सभी 19 यात्रियों की इस दुर्घटना में मौत हो गई। इस दुर्घटना में बचे एक नेपाली यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया। प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बचाव समन्वय केंद्र के मुताबिक, 10 भारतीयों और चालक दल के तीन सदस्यों के अलावा इस विमान में तीन विदेशी भी सवार थे। इन तीनों की पहचान अभी की जानी है। पर्यटकों को माउंट एवरेस्ट समेत दूसरी पर्वत चोटियों को दिखाने ले गया विमान वापस काठमांडू लौटते समय ललितपुर जिले की कोटडंडा पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में मारे गए भारतीयों की पहचान पंकज मेहता, छाया मेहता, एचडी नागराज, एस नागराज, आई नागराज, एल नागराज, डी तालोसुब्रिसम, डी पी तालोसुब्रिसम, नागराज तालोसुब्रिसम और पी तालोसुब्रिसम के तौर पर की गई है। काठमांडू से राहत बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल पर भेजा गया हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से नहीं उतर पाया। लेकिन स्थानीय पुलिस और लोग मौके पर पहुंच गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com