मधेसी आंदोलन की फाइल फोटो
काठमांडू:
नेपाल के तीन प्रमुख राजनीतिक दल और मधेसी फ्रंट ने रविवार को नए संविधान को लेकर देश में पैदा राजनीतिक संकट खत्म करने की कोशिश में प्रदर्शनकारी संगठन द्वारा रखी गई मांगों पर सामान्य आधार खोजने के लिए कार्यबल बनाने का फैसला किया।
नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन सीपीएन यूएमएल और सीपीएन-माओवादी, मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और प्रदर्शनकारी 'यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट' ने काठमांडू में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर बातचीत की। सूत्रों ने कहा कि बैठक सकारात्मक रुख के साथ खत्म हुई।
बैठक में मौजूद रहे नेपाली कांग्रेस के महासचिव प्रकाश मान सिंह ने कहा, 'उन्होंने प्रदर्शनकारी मधेसी दलों द्वारा सौंपी गई 11 बिन्दु मांगों के संबंध में समान आधार खोजने के लिए एक कार्यबल बनाने का फैसला किया है।'
नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन सीपीएन यूएमएल और सीपीएन-माओवादी, मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और प्रदर्शनकारी 'यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट' ने काठमांडू में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर बातचीत की। सूत्रों ने कहा कि बैठक सकारात्मक रुख के साथ खत्म हुई।
बैठक में मौजूद रहे नेपाली कांग्रेस के महासचिव प्रकाश मान सिंह ने कहा, 'उन्होंने प्रदर्शनकारी मधेसी दलों द्वारा सौंपी गई 11 बिन्दु मांगों के संबंध में समान आधार खोजने के लिए एक कार्यबल बनाने का फैसला किया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं