विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 7,000 के पार

नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 7,000 के पार
नेपाल में भूकंप के दृश्य (फाइल फोटो)
काठमांडू: नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या रविवार को 7,040 पहुंच गई है। इस त्रासदी में 14,123 लोग घायल हो गए हैं।

राष्ट्रीय पुलिस अधिकारी बाबू कांजी गिरि ने बताया कि कई और शवों के बरामद करने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,040 हो गई है।

भूकंप में मारे गए 54 विदेशी नागरिकों में कम से कम 38 भारतीय हैं। बीते 25 मई को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई है।

इस त्रासदी में 48 विदेशी घायल हुए हैं जिनमें 10 भारतीय हैं। कुल 82 विदेशी नागरिक लापता हैं।

सहायता एजेंसियों ने आगाह किया है कि नेपाल के दूरदराज के पर्वतीय इलाकों में भूकंप से ‘लगभग संपूर्ण तबाही’ हुई है। इस इलाको में राहत अभियान धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों ने राहत प्रयासों में व्यापक स्तर पर तेजी आह्वान किया है।

इंटरनेशनल फैडरेशन ऑफ रेड क्रॉस के मुताबिक अनुमान है कि सिंधुपाल चौक में 40,000 मकान ध्वस्त हो गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल भूकंप, मरने वालों की संख्या, Nepal Earthquake, Death Toll
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com