विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ब्रिटेन में ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ब्रिटेन में ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही
नवाज शरीफ की फाइल फोटो
लंदन: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मंगलवार को ब्रिटेन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई। शरीफ की पार्टी ने कहा कि उनकी सर्जरी ‘‘सफल’’ रही। पिछले पांच वर्षों में यह उनकी दूसरी हार्ट सर्जरी है।

शरीफ एक नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए पिछले 22 मई को लंदन गए थे। जांच के बाद डॉक्‍टरों ने परेशानी को देखते हुए उन्‍हें सर्जरी की सलाह दी।

पीएमएल(एन) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सफल रहा और हम अब उनके कुछ घंटे में होश में आने का इंजार कर रहे हैं।’’ शरीफ की पुत्री मरियम नवाज ने इससे पहले सोशल मीडिया पर सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अल्‍लाह के रहम से सर्जरी ठीक चल रही है। कुछ और घंटे लगेंगे। दुआओं से चमत्‍कार हो रहे हैं। एक घंटे पहले नसों की ‘ग्राफ्टिंग’ शुरू हुई।’’ उन्होंने उससे पहले ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की सर्जरी ब्रिटेन के समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुई। उससे पहले उनसे बात की, वह बहुत ही खुशदिल थे।’’ शरीफ कम से कम एक सप्ताह अस्पताल में रुकेंगे। उसके बाद ही वह स्‍वदेश पाकिस्‍तान लौट सकेंगे।

इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित विश्व के कई नेताओं ने शरीफ को सर्जरी की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की थी।

हालांकि इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि शरीफ ने सर्जरी से पहले केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही बात की। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और आगामी ऑपरेशन और जल्द स्वस्थ होने की प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार जताया।’’



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com