विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2018

नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को नामांकन की अनुमति देने के फैसले की आलोचना की

शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जब उनपर देशद्रोह का आरोप है और कई आपराधिक मामलों में वह वांछित हैं.

नवाज शरीफ ने मुशर्रफ को नामांकन की अनुमति देने के फैसले की आलोचना की
पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 25 जुलाई को आम चुनाव लड़ने के लिए जनरल परवेज मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा पूर्व सैन्य शासक से अलग तरह का व्यवहार किया जा रहा है.

अदालत के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए शरीफ ने कहा कि मुशर्रफ को नामांकन दाखिल करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, जब उनपर देशद्रोह का आरोप है और कई आपराधिक मामलों में वह वांछित हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ मुशर्रफ से खास बर्ताव किया जा रहा है जबकि उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए लंदन जाने की इजाजत नहीं दी जा रही.

शरीफ ने कहा, ‘‘कई मामलों में उनका नाम है और वह आरोपी हैं लेकिन उनके आगमन पर रियायत का वादा किया गया. दूसरी तरफ मुझे अपनी पत्नी को देखने जाने के लिए पांच दिन की अनुमति नहीं मिल रही.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com