विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2016

भारत के साथ तनाव के बीच नवाज शरीफ ने जॉन केरी से की मुलाकात, मांगी अमेरिकी मदद

भारत के साथ तनाव के बीच नवाज शरीफ ने जॉन केरी से की मुलाकात, मांगी अमेरिकी मदद
नवाज शरीफ का फाइल फोटो
न्यूयॉर्क: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की और कश्मीर में मानव अधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा उठाते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को खत्म करने में अमेरिका से मदद मांगी.

मुलाकात के बाद पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर में 107 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, हजारों घायल हैं और सरकार के स्तर पर मानवाधिकार का घोर हनन किया जा रहा है.'' शरीफ ने केरी से कहा कि उन्हें अभी तक 'राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का वो वादा याद है कि अमेरिका, पाकिस्तान और भारत के बीच के द्विपक्षीय विवादों एवं मुद्दों को हल करने में मदद करने के लिए अपनी भूमिका निभाएगा.''

बयान के अनुसार शरीफ ने कहा, ''मैं अमेरिकी प्रशासन और विदेश मंत्री केरी से उम्मीद करता हूं कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल करेंगे.'' यह मुलाकात उस वक्त हुई जब हाल ही में कश्मीर में आतंकी हमले में 18 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच नए सिरे से वाकयुद्ध छिड़ गया है.

प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी, अमेरिका में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी और अफगान-पाक मामले के विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन भी इस मुलाकात में मौजूद थे.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे शरीफ ने सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों का आह्वान किया कि भारत को कश्मीर में कथित बर्बरताओं से रोका जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए वह कश्मीर मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाएंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, जॉन केरी, उरी आतंकी हमला, संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा, Nawaz Sharif, John Kerry, Uri Terrorist Attack, United Nation General Assembly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com