पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हाल में देश में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अपनी स्विट्जरलैंड की यात्रा रद्द कर दी है। यह जानकारी रविवार को उनके कार्यालय की ओर से दी गई।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हालिया आतंकवादी घटनाओं और बन्नू त्रासदी के मद्देनजर स्विट्जरलैंड स्थित दावोस की यात्रा रद्द कर दी है।"
बयान में शरीफ ने कहा, हमारा देश उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ है। हमारे नागरिकों और कानून को लागू करने वाली एजेंसियों के कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री का 21 जनवरी को स्विटजरलैंड जाना तय था।
पाकिस्तानी तालिबान द्वारा खबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को सेना के एक काफिले पर किए हमले में कम से कम 22 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सुरक्षाबलों पर हमले जारी रहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं