वाशिंगटन:
मुंबई में हुए विस्फोटों की निंदा करते हुए नाटो के महासचिव एंड्रैस फोग रैसमुसेन ने आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने को घृणित कृत्य बताया है। रैसमुसेन ने कहा, निर्दोष नागरिकों पर बेरहमी से हमले किए गए। गठबंधन की ओर से मैं भारत के अधिकारियों और खासतौर पर पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। एक वक्तव्य में रैसमुसेन ने आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि इस हिंसा और निर्दोष लोगों की हत्या की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई में एक के बाद एक हुए तीन बम विस्फोटों में 18 लोगों की जान चली गयी थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाटो, मुंबई हमले, घृणित कृत्य