विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2011

नाटो ने त्रिपोली में फिर हवाई हमले किए

त्रिपोली: नाटो बलों ने लीबियाई राजधानी त्रिपोली में फिर से हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और उन्होंने कम से कम दो ठिकानों को निशाना बनाया है। ये हमले देर शाम किए गए। हमलों के ठिकानों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हमले में किसी के हताहत होने के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है। इस बीच, राजधानी के पूर्वी हिस्से में गठबंधन सेना के विमान से परचे गिराए गए हैं। इन परचों में सरकारी सेना को अपनी चौकियां खाली करने की चेतावनी दी गई है। विद्रोही सेना का आगे बढ़ने का क्रम जारी है, लेकिन नाटो ने उन्हें हवाई हमलों की आशंका को देखते हुए आगे नहीं बढ़ने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाटो, त्रिपोली, लीबिया