अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
पाम बीच:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नाटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग के बीच फोन पर बातचीत होने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि ट्रंप नाटो के सदस्य देशों के नेताओं से मई में मुलाकात करेंगे. फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप ने ‘नाटो के लिए मजबूत सहयोग’ देने की बात की लेकिन यूरोपीय सदस्य देशों को और अधिक योगदान देने को कहा. व्हाइट हाउस ने कल जारी किए अपने बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस साल मई के अंत में यूरोप में नाटो नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने पर सहमत हो गए हैं.
बयान में कहा गया, ‘‘सहयोगी पक्ष नाटो के समक्ष उपस्थित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए घनिष्ठ समन्वय और सहयोग पर सहमत हैं.’’ रविवार के बयान में कहा गया है कि दोनों ही नेताओं ने नाटो के सभी सदस्यों को उनकी रक्षा खर्च प्रतिबद्धताओं के लिए प्रोत्साहित करने के तरीके पर भी चर्चा की. अमेरिका नाटो को बड़े पैमाने पर धन मुहैया कराता है और राष्ट्रपति ने पहले भी अन्य सदस्य देशों से उनका योगदान बढ़ाने के लिए कहा था.
बयान में कहा गया, ‘‘सहयोगी पक्ष नाटो के समक्ष उपस्थित सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए घनिष्ठ समन्वय और सहयोग पर सहमत हैं.’’ रविवार के बयान में कहा गया है कि दोनों ही नेताओं ने नाटो के सभी सदस्यों को उनकी रक्षा खर्च प्रतिबद्धताओं के लिए प्रोत्साहित करने के तरीके पर भी चर्चा की. अमेरिका नाटो को बड़े पैमाने पर धन मुहैया कराता है और राष्ट्रपति ने पहले भी अन्य सदस्य देशों से उनका योगदान बढ़ाने के लिए कहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं