विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

आलीशान अपार्टमेंट में जेल की सजा काटेंगे नशीद

आलीशान अपार्टमेंट में जेल की सजा काटेंगे नशीद
मोहम्‍मद नशीद की फाइल फोटो
माले (मालदीव):

मालदीव के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि आतंकवाद निरोधक कानून के तहत 13 साल की जेल की सजा काट रहे पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को एक शानदार वातानुकूलित जेल अपार्टमेंट मुहैया कराया जाएगा जिसमें टीवी और बगीचा भी होगा।

नशीद को राष्ट्रपति पद पर रहते हुए एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश के कथित अपहरण और जेल के मामले में दोषी पाए जाने पर 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है।

गृह मंत्री उमर नसीर ने ट्वीट किया, 'मोहम्मद नशीद का 264 वर्ग फुट का जेल अपार्टमेंट। एक कमरा, बैठने वाला कमरा जिसमें सारी सुविधाओं से लैस एसी, टीवी, वीसीडी प्लेयर, 1087 वर्ग फुट का बगीचा ।'

एक अन्य ट्वीट में नसीर ने कल लिखा था, 'सरकार पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा, कल्याण एवं संरक्षण की गारंटी देती है। उन्हें सम्मान एवं गरिमा के साथ रखा जाएगा।' मीडिया की खबरों के मुताबिक, माफुशी जेल में अपार्टमेंट पूरा होने तक नशीद को पुलिस हिरासत में रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद नशीद, मालदीव, आलीशान अपार्टमेंट, Mohammad Nasheed, Maldives, Spacious Apartments
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com