विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

नग्न व्यक्ति की वजह से थम गया लंदन

नग्न व्यक्ति की वजह से थम गया लंदन
लंदन: मध्य लंदन उस समय थम गया, जब एक निर्वस्त्र व्यक्ति ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के दफ्तर के समीप एक प्रतिमा पर करीब तीन घंटे तक बैठा रहा। यहां की नवंबर की ठंड के बाद भी वह 19वीं सदी के सेना प्रमुख और एक समय के ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस जॉर्ज के स्मारक पर बैठा रहा तथा विभिन्न पोज देता रहा।

वहां भयंकर भीड़ जुट गई थी। इस खबर के बाद कि वह व्यक्ति ऊपर चढ़ गया है और उसके पास चाकू हो सकता है, व्हाइटहॉल के इस स्थान पर पुलिस बुलाई गई। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक पुलिस उस इलाके को घेरे रही और उसे नीचे आने के लिए मनाती रही। बाद में वह नीचे आया और पुलिस ने उसे मानसिक स्वास्थ्य कानून के तहत हिरासत में ले लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
London, Naked Man, लंदन, नग्न आदमी, निर्वस्त्र आदमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com