यांगून:
म्यांमार ने अपने देश की मीडिया पर लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है। देश की असैन्य सरकार की ओर से किए जा रहे सुधारों की कड़ी में यह सबसे ताजा सुधारवादी कदम है, जिसकी जानकारी सूचना मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान के मुताबिक, सभी स्थानीय प्रकाशनों से सेंसरशिप 20 अगस्त 2012 से हटा ली गई है। प्रकाशन से पहले ही अमल में लाई जाने वाली सेंसरशिप बीते साल खत्म हुए सैन्य शासन की बड़ी पहचान थी। यह सेंसरशिप अखबारों से लेकर गानों और यहां तक कि परी-कथाओं तक के लिए लागू थी।
बीते साल ऐसे प्रकाशनों पर से सेंसरशिप हटा ली गई थी, जिन्हें सरकार कम विवादित मानती है। पिछले साल पद संभालने के बाद से राष्ट्रपति थिएन शिन ने कई नाटकीय बदलाव किए हैं, जिनमें सैकड़ों राजनीतिक बंदियों की रिहाई और विपक्षी नेता आंग सान सू ची भी शामिल है।
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किए गए बयान के मुताबिक, सभी स्थानीय प्रकाशनों से सेंसरशिप 20 अगस्त 2012 से हटा ली गई है। प्रकाशन से पहले ही अमल में लाई जाने वाली सेंसरशिप बीते साल खत्म हुए सैन्य शासन की बड़ी पहचान थी। यह सेंसरशिप अखबारों से लेकर गानों और यहां तक कि परी-कथाओं तक के लिए लागू थी।
बीते साल ऐसे प्रकाशनों पर से सेंसरशिप हटा ली गई थी, जिन्हें सरकार कम विवादित मानती है। पिछले साल पद संभालने के बाद से राष्ट्रपति थिएन शिन ने कई नाटकीय बदलाव किए हैं, जिनमें सैकड़ों राजनीतिक बंदियों की रिहाई और विपक्षी नेता आंग सान सू ची भी शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Censorship Of Media, Free Press, Myanmar, म्यांमार ने प्रेस से सेंसेरशिप हटाई, Myanmar News, म्यांमार न्यूज