
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'हमलावर ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर उसके सिर पर लगातार वार किये'
इस्लामी केन्द्र से जुड़े लोगों का मानना है कि यह घृणा अपराध था
पिछले दिनों अमेरिका में घृणा अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है
उन्होंने एक टीवी स्टेशन से कहा, ‘उसने मेरा हिजाब हटाने के लिए कहा. मैंने उसका मुकाबला करने की कोशिश की, कहा, ‘मेरा हिजाब मत हटाओ’ आप जानते हो? उसने मुझे नीचे गिरा दिया और फिर मुझे जानवर की तरह पीटा.’’ खबर में कहा गया है कि हमलावर ने हिजाब हटा दिया और उसपर खून के धब्बे लगे थे. महिला ने कहा कि हमलावर ने उसे नीचे गिरा दिया और फिर उसके सिर पर लगातार वार किये.
उसने बताया कि वह उसकी जैकेट और बाजू को काटने के लिए चाकू भी लाया थ. इस्लामिक सोसायटी ऑफ मिल्वौकी के मुंजीद अहमद ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम अपने समुदाय के सदस्यों के लिए डरे हुये हैं. एक इस्लामी समुदाय के तौर पर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारा समुदाय हमेशा सुरक्षित रहे.’’
इस्लामी केन्द्र से जुड़े लोगों का मानना है कि यह घृणा अपराध था. अहमद के हवाले से कहा गया, ‘‘कुछ भी चोरी नहीं किया गया. किसी तरह की लूटपाट नहीं की गयी. उसके कीमती सामान उसके साथ है. क्योंकि हर सामान उसके साथ है और उस व्यक्ति ने सीधे उसके हिजाब की ओर हाथ बढ़ाया, जिससे इसके पीछे घृणा अपराध का उद्देश्य सामने आता है.’’ पुलिस ने कहा कि वे इसकी जांच कर रहे हैं और अभी किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया. यह हमला ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका में हिजाब पहनने वाली महिलाओं पर हमले और घृणा अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं