इस्लामाबाद:
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन ठिकाने की जानकारी थी।
यह खुलासा आईएसआई के डीजी रहे जनरल जियाउद्दीन ख्यवाजा उर्फ ने खुलासा किया है। ख्वाजा ने यह भी कहा कि लादेन का घर सुरक्षित बनाने का निर्देश खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख बिग्रेडियर इजाज शाह ने जारी किया था। उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि लादेन के घर की पूरी तरह से सुरक्षा की जाए और ऐसा नहीं है कि यह जानकारी मुशर्रफ को नहीं थी। इससे पहले मुशर्रफ यह कह चुके हैं कि उन्हें लादेन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
यह खुलासा आईएसआई के डीजी रहे जनरल जियाउद्दीन ख्यवाजा उर्फ ने खुलासा किया है। ख्वाजा ने यह भी कहा कि लादेन का घर सुरक्षित बनाने का निर्देश खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख बिग्रेडियर इजाज शाह ने जारी किया था। उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि लादेन के घर की पूरी तरह से सुरक्षा की जाए और ऐसा नहीं है कि यह जानकारी मुशर्रफ को नहीं थी। इससे पहले मुशर्रफ यह कह चुके हैं कि उन्हें लादेन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं