पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या को लेकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इनकार किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या को लेकर अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इनकार किया है। लंदन में रह रहे मुशर्रफ ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि अगर उन्हें जेल जाना पड़े तो वो इसके लिए तैयार हैं लेकिन वह बेनजीर की हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में मुशर्रफ के खिलाफ गैर−जमानती वारंट जारी हुआ है। मुशर्रफ पर आरोप है कि वह जानते थे कि बेनजीर भुट्टो की जान को खतरा है इसके बावजूद उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए। मुशर्रफ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने खुद बेनजीर को फोन करके कहा था कि उनकी जान को खतरा है और वह इस पर ध्यान दें लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। मुशर्रफ ने कहा कि अपनी मौत के लिए बेनजीर खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि वह अपनी सुरक्षा को ताक पर रखकर गाड़ी की छत पर आईं थीं। अगर वह गाड़ी के भीतर होतीं तो शायद आज जिंदा होतीं क्योंकि उनके साथ गाड़ी में पांच लोग और थे जिन्हें कुछ नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेनजीर भुट्टो, मुशर्रफ, हत्याकांड