विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

देशद्रोह मामले में मुशर्रफ के खिलाफ 17 दिसंबर को सजा सुनाएगी पाकिस्तानी अदालत

मुशर्रफ एक दुर्लभ किस्म की बीमारी अमिलॉइडोसिस से पीड़ित हैं और फिलहाल इलाज करा रहे हैं.

देशद्रोह मामले में मुशर्रफ के खिलाफ 17 दिसंबर को सजा सुनाएगी पाकिस्तानी अदालत
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ.

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ (Pervez Musharraf) के खिलाफ देशद्रोह मामले में 17 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा. एक विशेष अदालत ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) ने दुबई में रह रहे मुशर्रफ और पाकिस्तान सरकार की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए विशेष अदालत को 28 नवंबर को फैसला सुनाने से रोक दिया था. इसके बाद, पिछले सप्ताह विशेष अदालत ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को देशद्रोह मामले में पांच दिसंबर को बयान रिकार्ड कराने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें- अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में वैकल्पिक वीजा आपूर्ति सेवा शुरू की

‘जियो न्यूज' के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रहे पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार अहमद सेठ (Peshawar High Court Chief Justice Waqar Ahmed Seth) के नेतृत्व वाली विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने बयान जारी किया है. नई अभियोजन टीम के वकील ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें मामले की तैयारी के लिए और समय की जरूरत है. ‘डॉन न्यूज' के मुताबिक, न्यायमूर्ति शाह ने कार्यवाही 17 दिसंबर तक स्थगित करते हुए कहा कि वे अगली सुनवाई पर दलीलें सुनेंगे और फैसला सुनाएंगे. मुशर्रफ पर तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का मामला चल रहा है. पाकिस्तान की पूर्व मुस्लिम लीग नवाज सरकार ने यह मामला दर्ज कराया था और 2013 से यह लंबित चल रहा है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी Abdul Razzaq बोले- 'बच्चा है बुमराह, उसको तो मैं...', भारतीय फैन्स ने इस तरह निकाला अपना गुस्सा

दिसंबर 2013 में परवेज़ मुशर्रफ खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ. इसके बाद 31 मार्च 2014 को मुशर्रफ आरोपी करार दिए गए और उसी साल सितंबर में अभियोजन ने सारे साक्ष्य विशेष अदालत के सामने रखे. लेकिन, अपीलीय मंचों पर याचिकाओं के कारण पूर्व सैन्य शासक के मुदकमे में देरी हुई और वह शीर्ष अदालतों और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद मार्च 2016 में पाकिस्तान से बाहर चले गए.पाकिस्तानी मीडिया की खबरों में बताया गया था कि मुशर्रफ एक दुर्लभ किस्म की बीमारी अमिलॉइडोसिस से पीड़ित हैं. इस बीमारी के कारण बची हुई प्रोटीन शरीर के अंगों में जमा होने लगती है. फिलहाल मुशर्रफ इलाज करा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pervez Musharraf, परवेज़ मुशर्रफ, पाकिस्तान, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com