लंदन:
फोन हैकिंग के कारण न्यूज ऑफ द वर्ल्ड टैब्लॉयड को बंद करने पर मजबूर हुए रूपर्ट मर्डोक ने मरहूम मिली डाउलर के परिवार वालों से मिलकर माफी मांगी। डाउलर के फोन को हैक किए जाने की खबर लीक होने के बाद उनकी हत्या हो गई थी। उनके फोन हैकिंग की खबर आने के बाद ही इस टैब्लॉयड की करतूतों का पता चला था। मर्डोक के आग्रह पर इन लोगों की मुलाकात लंदन स्थित पांच सितारा होटल वन अल्डविच में हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रूपर्ट मर्डोक, फोन हैकिंग