ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के पूर्व संचार प्रमुख एंडी कोलसन को मीडिया के बेताज बादशाह रूपर्ट मर्डोक के मीडिया साम्राज्य को हिला देने वाले फोन हैकिंग मामले में संलिप्तता के सिलसिले में आज 18 महीने की कैद की सजा सुनाई गई।
लंदन की ओल्ड बेली अदालत ने मर्डोक के लोकप्रिय टैब्लॉयड 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' को धाराशायी करने वाले इस फोन हैकिंग मामले में 46 वर्षीय कोलसन के साथ टैब्लायड के तीन पूर्व कर्मियों को सजा सुनाई।
टैब्लॉयड के पूर्व रिपोर्टर नेविले थर्लबेक (52) और पूर्व समाचार संपादक ग्रेग मिस्किउ (64) को छह-छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई। पत्रकार जेम्स वेदरअप को चार माह की निलंबित कैद की सजा और सामुदायिक सेवा की सजा मिली जबकि निजी जासूस ग्लेन मुलकायर (43) को छह माह की निलंबित कैद की सजा मिली। चारों को हल्की सजा सुनाई गई क्योंकि उन्होंने अपना अपराध स्वीकार लिया था।
गौरतलब है कि टैब्लॉयड 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' ने ब्रिटिश राजपरिवार के सदस्यों, सामाजिक हस्तियां और अपराध के शिकार को हैकिंग का शिकार बनाया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं