विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2011

जांच बाधित करने पर मर्डोक पर बरसे ब्रिटिश सांसद

ब्रिटिश सांसदों ने मीडिया फोन हैकिंग मामले की जांच को बाधित करने के प्रयासों के लिए मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक तथा लंदन पुलिस को आड़े हाथों लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: ब्रिटिश सांसदों ने मीडिया फोन हैकिंग मामले की जांच को बाधित करने के प्रयासों के लिए मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक तथा लंदन पुलिस को आड़े हाथों लिया है। इससे एक दिन पहले मर्डोक ने मामले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था। हाउस ऑफ कॉमन्स की पूछताछ के दौरान मर्डोक द्वारा घोटाले के लिए माफी मांगे जाने के कुछ घंटे बाद एक संसदीय समिति ने रिपोर्ट जारी कर पुलिस और मर्डोक दोनों की काफी आलोचना की है। गृह मामलों की चयन समिति के अध्यक्ष कीथ वाज ने रिपोर्ट में कहा कि महानगर पुलिस की विफलताओं की फेहरिस्त है, वहीं न्यूज इंटरनेशनल ने अनेक जांचों को बाधित करने की जानबूझकर कोशिश की। मर्डोक पर दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि संस्कृति मंत्री जेरेमी हंट ने उनके इस बयान पर आश्चर्य जताया है कि उन्हें न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में फोन हैकिंग के बारे में नहीं पता। हंट ने बीबीसी रेडियो पर यह टिप्पणी की। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस संकट पर संसदीय परीक्षण की तैयारी कर ली है। मर्डोक और उनके बेटे जेम्स ने संसद की मीडिया समिति के समक्ष गवाही दी, जो संभवत: उनके आचरण पर एक रिपोर्ट जारी कर सकती है। गृह मामलों की समिति ने लंदन के पुलिस प्रमुख और उनके सहायक से पूछताछ के बाद रिपोर्ट जारी की। दोनों ने मर्डोक के साथ पुलिस के तार जुड़े होने की बात सामने आने के बीच अपने कागजात पेश किए। रिपोर्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एंडी हैमेन की कड़ी आलोचना की गई है, जिन्होंने 2006 में मूल जांच की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूपर्ट मर्डोक, ब्रिटिश संसद, फोन हैकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com