विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

ब्रिटेन : खर्चा दावा में अनियमितता के बाद भारतीय मूल के पीयर के निलंबन की सिफारिश

ब्रिटेन : खर्चा दावा में अनियमितता के बाद भारतीय मूल के पीयर के निलंबन की सिफारिश
लॉर्ड अमीर भाटिया (फाइल फोटो)
लंदन: 84 साल के भारतवंशी 'पीयर' के खिलाफ हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आठ महीने के निलंबन की सिफारिश की गई है। यह कदम इस करोड़पति द्वारा ब्रिटिश संसद के खर्चा दावा नियमों के दूसरी बार उल्लंघन के बाद उठाया गया है। हाउस ऑफ लॉडर्स की विशेषाधिकार और आचार समिति इस मामले में लॉर्ड अमीर भाटिया की जांच कर रही थी और एक रिपोर्ट में उनके निलंबन की सिफारिश की गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक 'आयुक्त ने पाया है कि लॉर्ड भाटिया ने जनवरी से जुलाई 2010 के बीच सदस्यों के लिए वित्तीय मदद पर हाउस ऑफ लॉर्डस के नियमों का 63 बार उल्लंघन कर यात्रा के लिए हाउस ऑफ लॉर्डस से खर्चे का दावा किया जबकि उसी यात्रा के लिए दूसरे संगठन के भी खर्चे पर दावा किया गया।’ साथ ही 'आयुक्त ने पाया है कि लॉर्ड भाटिया ने निजी सम्मान को चोट पहुंचाते हुए दावे का आवेदन देकर आचार संहिता को तोड़ा है।'

निलंबन पर फैसले के लिए रिपोर्ट के निष्कर्ष को अब अगले हफ्ते हाउस ऑफ लॉर्डस में रखा जाएगा। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भाटिया को खर्च अनियमितता के लिए निलंबित किया जा सकता है। पहली बार उन्होंने 2010 में गलत तरीके से रात्रि और यात्रा खर्चे के लिए 27,446 पौंड का दावा किया था। भाटिया करोड़पति कारोबारी हैं जो 2001 में हाउस ऑफ लॉर्डस पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतवंशी पीयर, हाउस ऑफ लॉर्ड्स, खर्चा दावा में अनियमितता, ब्रिटिश संसद