पीएम मोदी का ब्रिटेन में भाषण देख क्या बोलीं हेमा मालिनी? आइए पढ़ें

पीएम मोदी का ब्रिटेन में भाषण देख क्या बोलीं हेमा मालिनी? आइए पढ़ें

हेमा मालिनी (फाइल फोटो)

मुंबई:

बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल के नाम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रिटेन की संसद में दिए गए भाषण को देखा और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

हेमा मालिनी ने भाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके स्पष्ट दृष्टिकोण तथा देश को आगे ले जाने के एकमात्र लक्ष्य के प्रति समर्पण से देश को लाभ होगा।

उन्होंने ट्वीट किया, "मोदी जी का ब्रिटेन की संसद में दिए गए भाषण को सुना। भारत को वैश्विक नक्शे पर आगे रखने का यह उनका स्पष्ट दृष्टिकोण तथा उसके प्रति समर्पण को दर्शाता है।"
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ड्रीमगर्ल ने लिखा, "जिस तरह उन्होंने सभा को संबोधित किया वह बेहतरीन था। हम सौभाग्यशाली हैं कि अपने नेता के रूप में हमें उनका साथ मिला।"


उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने पीएम मोदी की आलोचना करने वालों पर भी चुटकी ली।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "जब वे हमारे देश की छवि को दुनिया में बेहतरीन बनाने के काम में लगे हैं, फिर अन्य पार्टियों क्यों उनकी आलोचना करती हैं और उन्हें नीचे गिराने का प्रयास करती हैं? उन्होंने जिस देश का दौरा किया, वहां उन्हें सम्मान मिला।"