काहिरा:
मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 529 समर्थकों को सामूहिक सुनवाई के बाद मौत की सजा सुनाई गई है। इन पर एक पुलिसकर्मी की हत्या तथा दूसरी हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था।
मिन्या की एक अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के 529 लोगों को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई। अदालत ने इस मामले में 16 लोगों को बरी कर दिया।
पिछले साल अगस्त में दक्षिणी मिस्र में कथित हमले किए गए थे। हिंसा में मुर्सी समर्थकों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था।
मिस्र के अधिकारियों ने मुर्सी को पद से हटाए जाने के बाद उनके हजारों समर्थकों पर कार्रवाई की है। पिछले साल जुलाई में मुर्सी को अपदस्थ किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं