विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

मोरक्को में सोशल मीडिया पर आईएस का प्रचार-प्रसार करने वाले 52 संदिग्ध गिरफ्तार

मोरक्को में सोशल मीडिया पर आईएस का प्रचार-प्रसार करने वाले 52 संदिग्ध गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
रबात: मोरक्को में देशव्यापी अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। सिन्हुआ के मुताबिक, मोरक्को के सुरक्षाबलों ने 19 जुलाई को एक अभियान शुरू किया था, जिसमें चरमपंथ से जुड़े 143 लोगों को निशाना बनाया गया था।

मंत्रालय का कहना है कि इन संदिग्धों ने आईएस के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। इस अभियान में विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए हथियार, बिजली की तार और अन्य सामान बरामद किया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि 2002 से इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकवादी संगठनों से जुड़े 159 आतंकवादी इकाइयों को ध्वस्त किया गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोरक्को, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट (आईएस), सोशल मीडिया, Morocco, ISIS, Islamic State (IS), Social Media