विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

यमन में जनाजे पर हुए हवाई हमलों में 140 से ज्यादा लोगों की मौत, 525 घायल

यमन में जनाजे पर हुए हवाई हमलों में 140 से ज्यादा लोगों की मौत, 525 घायल
हूती विद्रोही इस हमले के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं
संयुक्त राष्ट्र (अमेरिका): यमन में एक जानजे (अंतिम संस्कार) के दौरान हुए हवाई हमलों में 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 525 से अधिक लोग घायल हो गए. हूती विद्रोही इस हमले के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

यमन में संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी कार्यों के समन्वयक जेमी मैकगोल्डरिक ने कहा कि सहायताकर्मी इन हमलों से 'स्तब्ध और आक्रोशित' हैं. यह हमला राजधानी सना में एक सामुदायिक हॉल पर किया गया, जहां शोकाकुल लोग एकजुट हुए थे.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'सना में स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से मिली शुरुआती जानकारी बताती है कि 140 से अधिक लोग मारे गए हैं और 525 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.'

संयुक्त राष्ट्र सहायता अधिकारी ने तत्काल जांच का आह्वान किया और कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दबाव बनाना चाहिए. मैकगोल्डरिक ने कहा, 'यमन में नागरिकों के खिलाफ इस हिंसा पर तत्काल रोक लगनी चाहिए.'

अरब जगत के सबसे गरीब देशों में से एक यमन में अराजकता की स्थिति मार्च 2015 से गहराई हुई है. सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हूती विद्रोहियों और उनके साथियों को खदेड़ने के लिए मार्च 2015 में हवाई युद्ध छेड़ दिया था. हूती विद्रोही अब भी राजधानी पर कब्जा बनाए हुए हैं.

यमन में शनिवार को किया गया हमला राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी के समर्थन में बमबारी अभियान की शुरुआत के बाद से हुए घातक हमलों में से एक है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, सऊदी अरब, जनाजे पर हवाई हमला, हूती विद्रोही, Yemen, Saudi Arab, Yemen Civil War, Yemen Funeral, Airstrike Hits Yemen Funeral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com