संयुक्त:
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी। ज्ञात हो कि दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट संख्या 5 के बाहर बुधवार सुबह 10.15 बजे हुए बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 91 लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बयान जारी कर भारत सरकार और भारतीय लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। मून के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "महासचिव भारत में दिल्ली उच्च न्यायलय के बाहर हुए विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हो गए।" बयान में कहा गया है कि मून ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट की है और उम्मीद जताई है कि दोषियों को सजा दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मून, दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट, सजा