वाशिंगटन:
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी जब पिछले दिनों विस्कोन्सिन स्थित एक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना पर शोक जता रहे थे, उसी वक्त उनकी जुबान कुछ इस कदर फिसली कि उन्होंने गुरुद्वारे को ‘सिख मंदिर’ की बजाय ‘शेख मंदिर’ कह दिया।
रोमनी अरबी भाषा के शब्द को लेकर असमंजस में पड़ गए और उन्होंने ‘सिख’ का उच्चारण ‘शेख’ कर दिया।
इस पहले इलिनॉयस प्रांत में चुनावी प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार ने इस घटना को लेकर रखे मौन के समय सिख धर्म का सही उच्चारण किया था, हालांकि इओवा में राजनीतिक चंदा एकत्र करने के कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान फिसल गई।
रोमनी ने शिकागो में दिए अपने एक संबोधन का हवाला देते हुए कहा, हमने ‘शेख मंदिर’ में मारे गए लोगों की याद में मौन रखा था। मैंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, यह एक सच्चाई है कि ‘शेख लोग’ बहुत शांतिप्रिय और सौहार्द वाले होते हैं क्योंकि उनका धर्म भी इसी तरह का है। रोमनी के प्रवक्ता रिक गोरका ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ओर से गलत उच्चारण किया गया था।
रोमनी अरबी भाषा के शब्द को लेकर असमंजस में पड़ गए और उन्होंने ‘सिख’ का उच्चारण ‘शेख’ कर दिया।
इस पहले इलिनॉयस प्रांत में चुनावी प्रचार के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार ने इस घटना को लेकर रखे मौन के समय सिख धर्म का सही उच्चारण किया था, हालांकि इओवा में राजनीतिक चंदा एकत्र करने के कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान फिसल गई।
रोमनी ने शिकागो में दिए अपने एक संबोधन का हवाला देते हुए कहा, हमने ‘शेख मंदिर’ में मारे गए लोगों की याद में मौन रखा था। मैंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, यह एक सच्चाई है कि ‘शेख लोग’ बहुत शांतिप्रिय और सौहार्द वाले होते हैं क्योंकि उनका धर्म भी इसी तरह का है। रोमनी के प्रवक्ता रिक गोरका ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की ओर से गलत उच्चारण किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mitt Romney's Gurdwara Slip, Mitt Romney, Sheik Temple, मिट रोमनी की जुबान फिसली, मिट रोमनी, शेख मंदिर