कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे मलेशियाई विमान के शनिवार सुबह लापता हो जाने के एक घंटे बाद एक वियतनामी हेलीकॉप्टर ने वियतनाम से लगे समुद्र में पानी पर तैरता तेल देखा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने रविवार को विमान के लापता होने के संभावित क्षेत्र में विमान के तेल को पानी पर तैरते देखे जाने की पुष्टि की।
गौरतलब है कि मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच370, बोइंग 777-200ईआर में पांच भारतीयों, 154 चीनियों और 38 मलेशियाई नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। कुआलालंपुर से शनिवार को रवाना होने के एक घंटे बाद विमान का वायु यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूट गया था।
जमीनी नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के 36 घंटों बाद अभी भी विमान के बारे में कोई पुष्ट सूचना नहीं मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं