विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

MH370 के मलबे में सीट की गद्दियां और खिड़कियां भी मिलीं : मलेशियाई परिवहन मंत्री

MH370 के मलबे में सीट की गद्दियां और खिड़कियां भी मिलीं : मलेशियाई परिवहन मंत्री
हिंद महासागर के फ्रेंच रीयूनियन द्वीप के पास मिला धात्विक मलबा. (सौजन्य : AFP)
कुआलालंपुर: हिंद महासागर के द्वीप पर मिले लापता विमान एमएच-370 के मलबे के बारे में बताते हुए मलेशिया के परिवहन मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मलबे वाले स्थान पर विमान की सीट की गद्दियां और खिड़कियां मिली हैं।

मलेशिया के परिवहन मंत्री लियो तियांग लई ने AFP को बताया, 'मलबे में हमें खिड़की, एल्यूमीनियम फॉइल और सीट की गद्दियों जैसे हिस्से भी मिले हैं।'

गौरतलब है कि इससे पहले मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने इस बात की पुष्टि की थी कि हिंद महासागर के द्वीप पर मिला मलबा 17 महीने पहले लापता हुए एमएच-370 विमान का ही है।

प्रधानमंत्री नजीब रज्‍जाक ने पत्रकारों को बताया, 'विमान के लापता होने के 515 दिनों के बाद, आज भारी मन से मैं आपको बता रहा हूं कि विशेषज्ञों की अंतरराष्‍ट्रीय टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि फ्रांसीसी हिन्द महासागर के ‘ला रीयूनियन’ द्वीप पर जो मलबा मिला है वो एमएच-370 का ही है।'

उन्‍होंने बताया, 'अब हमारे पर पुख्‍ता सबूत हैं, जैसा कि मैंने पिछले साल 24 मार्च को घोषणा की थी कि एमएच-370 दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है।'

फ्रांस में विशेषज्ञों ने बुधवार को ही पिछले साल लापता हुए एक विमान के हिस्सों की जांच शुरू की थी।

मलेशिया एयरलाइंस का विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जाते वक्त पिछले साल आठ मार्च को लापता हो गया था और इसमें 239 लोग सवार थे। विमान की कई देशों द्वारा खोज भी विफल रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएच-370, मलेशियाई विमान, लापता मलेशियाई विमान, हिंद महासागर क्षेत्र, MH370, Disappeared MH370, Malaysian Aircraft, Indian Ocean Island, Reunion Island
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com