विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2011

मिस्र : विरोध प्रदर्शनों के दौरान छह मरे, सैकड़ों गिरफ्तार

रानिया: मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की तानाशाही के खिलाफ पिछले दो दिन में टयूनिशिया से प्रेरित अप्रत्याशित विरोध प्रदर्शनों के दौरान पत्रकारों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए और कम से कम छह लोग हिंसा में मारे गए। मिस्र में मुबारक के 30 साल के शासन के खिलाफ कल दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ। हजारों लोग मुबारक के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर गए। काहिरा के पुराने इलाके में बुधवार को हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया, जो तहरीर चौराहे पर फिर से जमा होने का प्रयास कर रहे थे। मंगलवार को इस चौराहे पर 20 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए थे और वे कई घंटों तक चौराहे पर बैठे रहे। तड़के ही उन्हें सुरक्षा बलों ने तितर बितर किया। कई स्थानों पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे तथा रबर की गोलियां चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने भी उनपर पथराव किया। मीडिया की खबरों के मुताबिक एक प्रदर्शनकारी एवं एक पुलिसकर्मी मारा गया, जिसके साथ ही पिछले दो दिन के दौरान मारे गए लोगों की संख्या छह हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्त्र, गिरफ्तार, मौत