विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

पाकिस्तान में आतंकियों ने जिन्ना का ऐतिहासिक आवास नष्ट किया

इस्लामाबाद: आतंकवादियों ने पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 121 वर्ष पुरानी उस ऐतिहासिक इमारत को हमला कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना रहा करते थे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया।

आतंकवादियों ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से करीब 120 किलोमीटर दूर स्थित जियारत में कायदे आज़म रेजिडेंसी पर हमला किया। उन्होंने वहां चार बम लगाकर विस्फोट किया और बाद में गोलियां भी चलाईं। विस्फोटों और गोलियों के कारण इमारत में आग भी लग गई, जिस पर चार घंटे बाद काबू पाया जा सका।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। आग से, इमारत का लकड़ी से बना हिस्सा, फर्नीचर और जिन्ना के स्मृति-चिह्न भी नष्ट हो गए। टीवी पर दिखाए गए फुटेज से पता चलता है कि इमारत की छत नष्ट गई है और केवल ईंटों से बना ढांचा ही सलामत है।

जिला पुलिस प्रमुख असगर अली ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने छह अन्य बम ढूंढकर उन्हें निष्क्रिय कर दिया है। प्रत्येक बम में करीब तीन किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान आतंकी हमला, जिन्ना आवास, मोहम्मद अली जिन्ना, Pakistan Terror Attack, Muhammad Ali Jinnah, Heritage Site
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com