विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2014

आतंकी अल कायदा छोड़ आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं : रिपोर्ट

वाशिंगटन:

एक रिपोर्ट के मुताबिक कभी खौफनाक संगठन अल कायदा से संबंद्ध रहे आतंकी समूह अब आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं, जिसने इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और अमेरिका उसे अपने हवाई हमलों का निशाना बना रहा है।

'वाशिंगटन पोस्ट' ने अपनी एक खबर में उस अमेरिकी अधिकारी का हवाला दिया है, जिसने खुफिया सूचना के आकलन के आधार पर बताया है कि अल कायदा से संबंद्ध बहुत से छोटे समूह आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अगर आईएसआईएस की जीत जारी रहती है, तो यह समस्या शायद और भी गंभीर हो जाएगी।

समाचार पत्र में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट में इन समूहों का शामिल होना इसे और भी शक्तिशाली बनाएगा। इसे इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और सीरिया या आईएसआईएस के नाम से भी जाना जाता है।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि पक्षबदली हाल के महीनों में बढ़ी है और इसमें लीबिया और अन्यत्र के लड़ाके भी शामिल हो रहे हैं, जो औपचारिक तौर पर अल कायदा के हिस्सा नहीं हैं। पिछले महीने पाकिस्तान स्थित तहरीक-ए-खिलाफत दक्षिण एशिया का पहला जेहादी संगठन बना, जिसने अल कायदा से अपना नाता तोड़ा और इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा की घोषणा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक संघर्ष, इराक हिंसा, अल कायदा, आईएसआईएस, इराकी आतंकी, Iraq Crisis, Iraq Violence, Al-Qaeda, ISIS, Iraqi Militants
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com