विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

ग्रीस जा रहे प्रवासियों की नाव तुर्की तट के पास डूबी, कम से कम 37 की मौत

ग्रीस जा रहे प्रवासियों की नाव तुर्की तट के पास डूबी, कम से कम 37 की मौत
इस साल भूमध्य सागर में अब तक 244 लोग डूब चुके हैं
अंकारा: ग्रीस के तट तक पहुंचने की कोशिश कर रही एक और नौका के डूबने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई।

तुर्की के एक अधिकारी ने बताया कि तुर्की के तटरक्षक बल ने 37 शव बरामद किए हैं। मृतकों में कई बच्चे भी हैं। इस बीच तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि 75 लोगों को बचा लिया गया है। उसने हालांकि नौका में सवार लोगों की वास्तविक संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी। लेकिन उसने कहा कि बचाव अभियान अभी जारी है।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि डूबी नाव की तलाश के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचायी गई एक महिला ने कहा कि कम से कम 20 लोग लापता हैं।

शरणार्थियों के मामले देखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था (आईओएम) के मुताबिक, इस साल भूमध्य सागर में अब तक 244 लोग डूब चुके हैं, जबकि 55,568 लोग इसके पार पहुंचने में कामयाब रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com