विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

मैक्सिको में तूफान से 139 मरे, 53 अभी भी लापता

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको में आए दो तूफानों से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई और भूस्खलन की वजह से 53 लोग अभी भी लापता हैं।

गृहमंत्री मिगुएल एंजेल ओसोरियो चोंग ने बताया कि पिछले सप्ताह देश में इन्ग्रिड और मैनुअल नाम के दो उष्णकटिबंधीय तूफान आने से कई राज्य प्रभावित हुए हैं। तूफानों की वजह कई जगह बाढ़ आई तथा भूस्खलन हुए, जिससे 35 लोग घायल हो गए।

सबसे बड़ा हादसा दक्षिण-पश्चिम ग्युरेरो राज्य में हुआ जहां पहाड़ी में भीषण भूस्खलन होने के कारण एक पूरा गांव ही खत्म हो गया।

बचावकर्ता पिछले सप्ताह से ला पिंटडा नामक इस गांव में तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां पर अभी प्रारंभिक तौर पर 68 लोगों के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह पांच शवों को बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन ओसिरियो चोंग ने कोई अधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति इनरिक्वे पेना निएटो ने कहा था कि किसी के जीवित बचने का संभावना बहुत ही कम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, मैक्सिको में तूफान, Mexico Storm, Mexico
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com