विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2020

7.5 तीव्रता के भूकंप से थर्राया दक्ष‍िणी मेक्स‍िको, जारी की गई सुनामी की चेतावनी

मंगलवार को दक्ष‍िणी मेक्स‍िको के समुद्र तट पर जबरदस्त भूकंप आया जिसके झटके वहां से सैकड़ों मील दूर मेक्स‍िको सिटी में भी महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई.

7.5 तीव्रता के भूकंप से थर्राया दक्ष‍िणी मेक्स‍िको, जारी की गई सुनामी की चेतावनी
मेक्स‍िको सिटी:

मंगलवार को दक्ष‍िणी मेक्स‍िको के समुद्र तट पर जबरदस्त भूकंप आया जिसके झटके वहां से सैकड़ों मील दूर मेक्स‍िको सिटी में भी महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई. रिपोर्ट के अनुसार झटके इतने तेज थे कि लोग सड़कों पर निकलने को मजबूर हो गए और सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई. हालांकि इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाइ है. अमेरिकी जीयोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी और इसका केंद्र ओक्साका राज्य में प्रशांत महासागर के तट के पास था. 

मेक्स‍िको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्राडोर ने कहा कि नुकसान की फिलहाल कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं मिली है उन्हें अब भीपहाड़ी राज्य ओक्साका से रिपोर्ट का इंतजार है. बता दें कि ओक्साका देश में कॉफी उत्पादन, बीच रिसॉर्ट और स्पैनिश कॉलोनियल आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: