विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2012

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को भारत में रोककर की गई पूछताछ

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को भारत में रोककर की गई पूछताछ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन समेत 19 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को शनिवार को दो घंटे से अधिक समय के लिए रोककर उनसे पूछताछ की गई।
जयपुर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी शुजात हुसैन समेत 19 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को शनिवार को दो घंटे से अधिक समय के लिए रोककर उनसे पूछताछ की गई। ऐसा तब किया गया जब उनमें से कुछ लोग राजस्थान में अजमेर की यात्रा के दौरान सुरक्षा अधिकारियों के समक्ष वीजा दस्तावेज पेश करने में विफल रहे।

पाकिस्तानी नागरिकों को एक होटल में रोककर उनसे पूछताछ की गई। ऐसा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से वापस लौटकर अजमेर के होटल में आने के बाद किया गया।

सीआईडी के एक अधिकारी के अनुसार हुसैन को छोड़कर 17 सदस्यों में से आठ के पास उनके अजमेर दरगाह जाने के समय वीजा दस्तावेज और पासपोर्ट नहीं थे।

प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने कहा कि वे जयपुर में होटल में अपने दस्तावेज छोड़ आए हैं जहां कल की रात उन्होंने गुजारी थी और अजमेर की यात्रा करने के बाद लौटने वाले थे।

एक अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने जयपुर स्थित होटल में कॉल किया और तत्काल ई-मेल के जरिये दस्तावेज मंगाए जिसके बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई। प्रतिनिधिमंडल जयपुर लौट आया।

पाकिस्तान नागरिक शुक्रवार को एक शादी में हिस्सा लेने के लिए जयपुर आए थे और आज उन्होंने अजमेर शरीफ दरगाह पर जियारत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistani Delegation, Ajmer Visit, Questioned In India, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल, भारत में पूछताछ, अजमेर दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com