विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

अमेरिका : ट्रंप की बीवी मेलानिया के भाषण को मिली प्रशंसा, बाद में भाषण चोरी के विवाद में फंसीं

अमेरिका : ट्रंप की बीवी मेलानिया के भाषण को मिली प्रशंसा, बाद में भाषण चोरी के विवाद में फंसीं
डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया ट्रंप (फाइल फोटो)
  • भाषण का बड़ा हिस्‍सा 2008 के मिशेल के भाषण का था, हूबहू उठाया
  • इस भाषण के कारण डोनाल्‍ड ट्रंप के लिए पैदा हुई शर्मिंदगी की स्थिति
  • भाषण में मेलानिया ट्रंप बोलीं, 'आप जो कहते हैं, वैसा करिये'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
क्लेवलैंड (अमेरिका): अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए उस वक्त शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई जब उनकी पत्नी मेलानिया पर आरोप लगा कि उन्होंने रिपब्लिक नेशनल कंवेशन में जो भाषण दिया उसका एक बड़ा हिस्‍सा 2008 के मिशेल ओबामा के संबोधन का था जिसे मेलानिया ने हूबहू उठा लिया।

राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर पति डोनाल्‍ड ट्रंप की पैरवी करते हुए मेलानिया ने जो भाषण दिया उसकी जमकर वाहवाही हुई, लेकिन कुछ देर बाद चोरी का नकारात्मक पहलू समने आया। मेलानिया के भाषण का एक हिस्सा बिल्कुल वही था जो मिशेल ने आठ साल पहले डेमोकेट्रिक नेशनल कंवेशन में दिया था।

अपने संबोधन में 46 साल मेलानिया ने कहा, 'काफी कम उम्र से मेरे माता-पिता ने मुझमें वो मूल्य डाले कि आप जो जिंदगी में हासिल करना चाहते हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करिए, आप जो कहते हैं वैसा करिए और अपने वादे पर कायम रहिए, लोगों के सम्मान के साथ व्यवहार करिए। उन्होंने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में मुझे मूल्यों और नैतिकताओ के बारे में पढ़ाया। मैंने यही पाठ हमारे बेटे को पढ़ाना जारी रखा है।' कुछ ऐसी पंक्तियां मिशेल ने भी अपने संबोधन में कही थीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, डोनाल्‍ड ट्रंप, पत्‍नी मेलानिया, भाषण, मिशेल ओबामा, US, Donald Trump, Wife Melania, Speech, Michelle Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com