
Europe Power Crisis: यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल से व्यापक बिजली कटौती की खबर सामने आई है. इस कारण ट्रैफिक सिस्टम ठप सा हो गया है. आलम यह है कि मोबाइल नेटवर्क तक बंद हो गया है. रेल पर ब्रेक लग गई है. स्पेन और पुर्तगाल की बिजली कटौती का असर फ्रांस के कुछ शहरों पर भी पड़ा है. इससे करोड़ों लोग अंधेरे में डूब गए हैं.
स्पेन और पुर्तगाल में कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक
स्पेन और पुर्तगाल की सरकारों ने इस भीषण बिजली कटौती के बाद आपातकालीन कैबिनेट बैठकें बुलाईं है. पुर्तगाल की यूटिलिटी REN ने इबेरियन प्रायद्वीप में बिजली कटौती की पुष्टि की, जिसका असर फ्रांस के एक हिस्से पर भी पड़ा, जबकि स्पेनिश ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि वह बिजली बहाल करने के लिए क्षेत्रीय ऊर्जा कंपनियों के साथ काम कर रही है.
#BREAKING Six to 10 hours needed to restore Spain power: grid operator pic.twitter.com/1ebbqmJJhr
— AFP News Agency (@AFP) April 28, 2025
REN के स्पोकपर्सन ने कहा, "ऊर्जा आपूर्ति की चरणबद्ध बहाली के लिए सभी योजनाओं को यूरोपीय ऊर्जा उत्पादकों और ऑपरेटरों के साथ समन्वय में क्रियान्वित किया जा रहा है."
"REN आधिकारिक संस्थाओं, अर्थात् राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण के साथ निरंतर संपर्क में है. साथ ही, इस घटना के संभावित कारणों का आकलन किया जा रहा है."
स्पैनिश रेडियो स्टेशनों ने बताया कि मैड्रिड के भूमिगत हिस्से को खाली कराया जा रहा है. कैडर सेर रेडियो स्टेशन ने बताया कि मैड्रिड शहर के केंद्र में ट्रैफिक जाम था क्योंकि ट्रैफिक लाइटें काम नहीं कर रही थीं.
खबर अपडेट की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं