ओरलैंडो:
ओरलैंडो के पल्स क्लब में गोलीबारी करके 49 लोगों की जान ले लेने वाला ओमर मतीन खुद भी इस गे नाइटस्पॉट पर नियमित रूप से आता था। यह जानकारी क्लब जाने वाले चार लोगों ने दी है। टीवाई स्मिथ ने मारे जा चुके बंदूकधारी उमर मतीन (29) के बारे में ओरलैंडो सेंटीनेल को कल बताया, ‘‘कई बार वह कोने में जाकर बैठकर अकेले शराब पीने लगता था और कई बार वह इतनी ज्यादा पी लेता था कि बेहद उग्र और झगड़ालू हो जाता था।’’ स्मिथ ने अखबार को बताया कि उन्होंने मतीन को दर्जनों बार क्लब के अंदर देखा था। स्मिथ ने कहा, ‘‘हमने उससे ज्यादा बात नहीं की लेकिन मुझे याद है कि वह कई बार अपने पिता के बारे में बात करता था। उसने हमें बताया था कि उसकी एक पत्नी और बच्चा था।’’
कई गे एप्स का उपयोग करता था मतीन
पल्स में नियमित रूप से आने वाले एक अन्य व्यक्ति केविन वेस्ट ने लॉस एंजिलिस टाइम्स को बताया कि मतीन किसी गे चैट एप की मदद से एक साल तक कभी-कभी संदेश भेजता रहा। क्लब में जाने वाले एक अन्य व्यक्ति ने स्थानीय मीडिया और एमएसएनबीसी को बताया कि मतीन ग्रिंडर समेत कई गे एप्स का उपयोग करता था। डिज्नी के एक प्रबंधक ने नाम उजागर न करने के अनुरोध के साथ बताया कि मतीन अप्रैल में वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड भी गया था। द सेंटीनल ने कहा कि पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया है कि मतीन की पत्नी नूर जही सलमान अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रही।
ऑनलाइन दुष्प्रचार के संपर्क में आकर ‘चरमपंथ’ की चपेट में आ गया था मतीन
अमेरिका के इतिहास की इस सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी में 49 लोग मारे गए और 53 अन्य घायल हो गए। एफबीआई के प्रमुख जेम्स कॉमे ने कहा कि उनके ब्यूरो को ‘पूरा यकीन’ है कि मतीन ऑनलाइन चलाए जा रहे दुष्प्रचार के संपर्क में आकर ‘चरमपंथ’ की चपेट में आ गया और उसने हमले के दौरान किए गए कॉलों में इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बकर अल-बगदादी के साथ जुड़ाव का दावा भी किया था।
कई गे एप्स का उपयोग करता था मतीन
पल्स में नियमित रूप से आने वाले एक अन्य व्यक्ति केविन वेस्ट ने लॉस एंजिलिस टाइम्स को बताया कि मतीन किसी गे चैट एप की मदद से एक साल तक कभी-कभी संदेश भेजता रहा। क्लब में जाने वाले एक अन्य व्यक्ति ने स्थानीय मीडिया और एमएसएनबीसी को बताया कि मतीन ग्रिंडर समेत कई गे एप्स का उपयोग करता था। डिज्नी के एक प्रबंधक ने नाम उजागर न करने के अनुरोध के साथ बताया कि मतीन अप्रैल में वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड भी गया था। द सेंटीनल ने कहा कि पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने बताया है कि मतीन की पत्नी नूर जही सलमान अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं कर रही।
ऑनलाइन दुष्प्रचार के संपर्क में आकर ‘चरमपंथ’ की चपेट में आ गया था मतीन
अमेरिका के इतिहास की इस सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी में 49 लोग मारे गए और 53 अन्य घायल हो गए। एफबीआई के प्रमुख जेम्स कॉमे ने कहा कि उनके ब्यूरो को ‘पूरा यकीन’ है कि मतीन ऑनलाइन चलाए जा रहे दुष्प्रचार के संपर्क में आकर ‘चरमपंथ’ की चपेट में आ गया और उसने हमले के दौरान किए गए कॉलों में इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बकर अल-बगदादी के साथ जुड़ाव का दावा भी किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं