विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2017

ऑस्ट्रेलिया : समलैंगिक विवाह के पक्ष में भारी मतदान, सरकार कानून बनाने पर देगी जोर

ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह के पक्ष में भारी मतदान हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया : समलैंगिक विवाह के पक्ष में भारी मतदान, सरकार कानून बनाने पर देगी जोर
ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह के समर्थन में प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)
कैनबरा: हमारे समाज में अभी भी समलैंगिक विवाह को हेय दृष्टि से देखा जाता है. मगर ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह के पक्ष में भारी मतदान हुआ है. एक ऐतिहासिक गैर बाध्यकारी मत सर्वेक्षण में ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के पक्ष में मतदान किया है. बीबीसी ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के सांख्यिकी विभाग के हवाले से बताया कि 61.6 प्रतिशत लोगों ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में मतदान किया है.

आठ सप्ताह के पोस्टल मत सर्वेक्षण में 1.27 करोड़ लोगों ने (कुल मतदाताओं का करीब 79.5 फीसदी) इसमें हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा कि इस 'जबर्दस्त' परिणाम का मतलब यह है कि सरकार क्रिसमस के पहले संसद में कानून में बदलाव लाने पर जोर देगी. 

यह भी पढ़ें - इस एक्टर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप तो किया समलैंगिक बनने का फैसला

परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने कहा कि लाखों ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने अपनी बात कही है और उन लोगों ने बहुमत में समलैंगिक शादी को मंजूरी दी है. इतना ही नहीं, परिणाम घोषित होने के बाद समलैंगिक विवाह के समर्थकों ने देश के कई हिस्सों में नाच-गाकर जश्न मनाया. 

यह भी पढ़ें - समलैंगिक संबंध सही या गलत? सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की पीठ करेगी सुनवाई

वहीं, समलैंगिक विवाह के धुर विरोधी पूर्व आस्ट्रेलियाई प्रधानंमत्री टोनी एबॉट ने भी कहा है कि संसद को परिणाम का सम्मान करना चाहिए. समलैंगिक विवाह के समर्थक टर्नबुल अपनी सरकार के भीतर इस बहस का सामना कर रहे हैं कि संबंधित संसदीय विधेयक में क्या शामिल किया जाए.

VIDEO: संघ की बदली सोच? दत्तात्रेय बोले - 'होमोसेक्सुएलिटी अपराध नहीं है'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com