विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2013

ओबामा को जहरीले रिसिन लगे पत्र भेजने को लेकर एक गिरफ्तार

वाशिंगटन: अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने शनिवार को एक व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य नेताओं को जहरीले रिसिन मिले पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया।

एफबीआई ने बताया कि इस व्यक्ति को मिसीसिपी से गिरफ्तार किया गया और उसका नाम एवेरेट्ट डचके है। वह 41 साल का है।

इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले जांच अधिकारियों ने इसी सप्ताह के प्रारंभ में इस घटना के सिलसिले में पॉल केविन कुरटिस के खिलाफ मामला वापस ले लिया था। उसे इन पत्रों के प्रेषक होने के संदेह में 19 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

ये पत्र बोस्टन धमाकों के तुरंत बाद भेजे गए थे जिससे गहरी चिंता पैदा हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जहरीला पत्र, Poisoned Letter, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com