विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

Mark Zuckerberg पहली बार करेंगे छंटनियां...Facebook से Meta बनी कंपनी के सामने हैं यह चुनौतियां

फेसबुक (Facebook) के नाम से साल 2004 में स्थापित हुई मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी मेटा (Meta) में पहली बार बड़ा बजट कम किया जा रहा है.

Mark Zuckerberg पहली बार करेंगे छंटनियां...Facebook से Meta बनी कंपनी के सामने हैं यह चुनौतियां
ज़करबर्ग : "मैंने उम्मीद की थी कि अर्थव्यवस्था अब तक स्थिर हो जाएगी. लेकिन ऐसा लग नहीं रहा"

मेटा (Meta) प्लैटफॉर्म इंक के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) ने पहली बार अपनी कंपनी में छंटनी की घोषणा की है. यह इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म (Social Media Platform) की तेज़ ग्रोथ के ज़माने का अंत माना जा रहा है. फेसबुक (Facebook) के नाम से साल 2004 में स्थापित हुई कंपनी में पहली बार बड़ा बजट कम किया जा रहा है.ब्लूमबर्ग के अनुसार, ज़करबर्ग का कहना है कि कंपनी नई भर्तियां नहीं करेगी और कुछ खर्चे घटाने के लिए कुछ टीम छोटी की जएंगी. साथ ही प्राथमिकताओं को भी दोबारा अरेंज किया जाएगा. ज़करबर्ग ने कहा, मेटा साल 2023 में पिछले साल से छोटी कंपनी होगी. 

ज़करबर्ग ने कर्मचारियों के साथ साप्ताहिक सवाल-जवाव सेशन में नई भर्तियां रोके जाने की घोषणा की. इस मीटिंग में मौजूद एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी.  उसने बताया कि कंपनी सभी टीम्स का बजट कम करेगी. उनका भी जो ग्रोथ कर रही है. साथ ही हर टीम के उपर यह निर्भर होगा कि वो अपनी टीम को कैसे छोटा करना चाहते हैं. 

ब्लूमबर्ग की ओर से रिव्यू की गईं टिप्पणियों के अनुसार, इसका मतलब-  जाने वाले कर्मचारियों की जगह नहीं भरना, एक टीम से दूसरी टीम में लोगों को भेजना और असफल हो रहे लोगों को मैनेज करना" हो सकता है.  

छंटनी के कारण 

ज़करबर्ग ने कहा, "मैंने उम्मीद की थी कि अर्थव्यवस्था अब तक स्थिर हो जाएगी. लेकिन ऐसा लग नहीं रहा, तो अब हम परंपरावादी तौर से योजना बना रहे हैं." मेटा के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणियां करने से मना कर दिया. 

मेटा के शेयर इस खबर के बाद और गिर गए हैं. मेटा के शेयर इस साल की शुरुआत से अब तक 60% गिरे हैं.  नई प्राइवेसी पॉलिसी के कारण कंपनी के एड बिज़नेस पर असर पड़ा है. टिकटॉक युवा यूज़र को इंस्टाग्राम से दूर कर रहा है. जुकरबर्ग मेटावर्स पर बड़ा दांव खेल रहे हैं जो एक वर्चुअल रिएलिटी का भविष्य है. ज़ुकरबर्ग ने कहा था कि वो इस काम में अपने कई साल का पैसा खो सकते हैं.  

मेटा में 30 जून तक 83,500 कर्मचारी थे और दूसरी तिमाही में मेटा में 5,700 और नए लोग जोड़े गए. 

ज़करबर्ग ने कहा कि कंपनी ने पहले 18 साल में हमेशा पहले साल से अधिक बढ़ोतरी की. इस बार हमारे रेवेन्यू घाटने में हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
इजरायल की यूनिट 8200 की क्यों हो रही दुनिया भर में चर्चा? मोसाद की तरह है जोरदार
Mark Zuckerberg पहली बार करेंगे छंटनियां...Facebook से Meta बनी कंपनी के सामने हैं यह चुनौतियां
अमेरिका : सड़क हादसे में भारतीय मूल के दंपति और बेटी की मौत, परिवार में बचे नाबालिग बेटे के लिए मदद की गुहार
Next Article
अमेरिका : सड़क हादसे में भारतीय मूल के दंपति और बेटी की मौत, परिवार में बचे नाबालिग बेटे के लिए मदद की गुहार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com