लंदन:
ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स की एक समिति के उच्च सुरक्षा वाले कक्ष में मंगलवार को पेश हुए मीडिया जगत की हस्ती रूपर्ट मर्डोक पर एक तश्तरी से हमला करने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। यह हमला उस समय हुआ जब मर्डोक फोन हैंकिंग मामले में ब्रितानी सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय जोनाथन मे बोल्स पर जनादेश अधिनियम की धारा पांच के तहत सार्वजनिक स्थान पर उत्पीड़न करने और परेशान करने का आरोप लगाया गया है। उसे वेस्टमिनिस्टर सिटी की एक अदालत में पेश किया जाएगा। मीडिया की खबरों के अनुसार, उसकी पहचान एक ब्रिटिश हास्य कलाकार जॉनी मार्बल्स के तौर पर हुई है। हमले में मर्डोक को चोट नहीं लगी और वह शांत दिखे। मर्डोक को बचाने का प्रयास कर रहे उनके पुत्र परेशान नजर आए। जब सुनवाई शुरू हुई तब मर्डोक ने गवाही देना जारी रखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मर्डोक, पुलिस उत्पीड़न, आरोप