विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2013

शरीफ से मिले मनमोहन, आतंकवाद का मुद्दा उठाया

शरीफ से मिले मनमोहन, आतंकवाद का मुद्दा उठाया
न्यूयार्क: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के उपायों पर चर्चा की।

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद को लेकर भारत द्वारा चिंता जताए जाने की पृष्ठभूमि में हुई है।

मुलाकात के दौरान मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी सरजमीं से पैदा होने वाले आतंकवाद के मुद्दे को उठाया तथा इस्लामाबाद से कहा कि वह सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के लिए और अधिक कदम उठाए।

सिंह के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा विदेश सचिव सुजाता सिंह भी मुलाकात के दौरान मौजूद थीं। पाकिस्तानी पक्ष से शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज उपस्थित थे।

दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात जम्मू में हुए दोहरे आतंकी हमले के कुछ दिन बाद हुई है। इन हमलों में 10 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com